
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सेंट जोसेफ गर्ल्स डिग्री कॉलेज सरधना के चित्रकला विभाग में एक अतिथि प्रोफेसर अर्चना रानी व्याख्यान का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्या सिस्टर क्रिस्टीना ने पौधा देकर किया । मुख्य अतिथि प्रोफेसर अर्चना रानी ने ड्राइंग एंड पेंटिंग डिपार्टमेंट आरजीपीजी कॉलेज मेरठ द्वारा छात्राओं को प्रोजेक्ट निर्माण प्रक्रिया चित्रकला में विचार से सृजन तक पर व्याख्यान दिया। प्रोफेसर अर्चना ने कहा कि कला केवल रंगों और आकृतियों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह विचारों, भावनाओं और समाज के प्रति हमारी समझ को व्यक्त करने का एक माध्यम भी है। एक अच्छा प्रोजेक्ट आपको अपनी रचनात्मकता और अनुसंधान कौशल को विकसित करने में मदद करता है। इस व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों ने जाना कि एक प्रभावी कला प्रोजेक्ट कैसे तैयार किया जाता है। इस व्याख्यान से छात्राएं अत्यंत लाभान्वित हुई और अपने प्रश्नों के उत्तर पाकर संतुष्ट हुईं। कार्यक्रम का आयोजन सुश्री शबाहत (असिस्टेंट प्रोफेसर) ने किया कार्यकम में डॉ अशोक सोम, मोनिका, पूजा उपस्थित रहे।