
संभल एजेंसी। हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क से एसआईटी ने नखासा थाने में 3 घंटे पूछताछ की। बर्क ने कहा कि मैं जांच में सहयोग के लिए यहां पर आया था। इन्वेस्टिगेशन अभी चल रहा है। एसआईटी ने मुझसे जो सवाल किए हैं, उसका उत्तर मैंने उनको दे दिया है। इससे पहले सुबह 11 बजे से सांसद बर्क 12 वकीलों के साथ नखासा थाने पहुंचे। एसआईटी प्रभारी सीओ कुलदीप सिंह, इंस्पेक्टर अमित कुमार समेत 3 अफसरों ने हिंसा को लेकर उनसे सवाल किए। इधर, सुरक्षा को देखते हुए थाने के बाहर और शहर में भारी संख्या में फोर्स तैनात की गई है। पुलिस फ्लैग मार्च भी कर रही है। संभल पुलिस ने 26 मार्च को दिल्ली जाकर सांसद बर्क को नोटिस दिया था। सांसद को 8 अप्रैल को एसआईटी के सामने पेश होने के लिए कहा गया था। इसके अलावा, 4 दिन पहले जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट ने एसआईटी को बताया था- सांसद बर्क ने उन्हें जामा मस्जिद के सर्वे रोकने के लिए कहा था। बर्क ने कहा था- शाही जामा मस्जिद हमारी है और हमारी ही रहेगी।