
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। मंगलवार को तड़के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित सुपरटेक पाम ग्रीन सोसाइटी के जनरेटर में भीषण आग लग गई। आग ने ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन को भी चपेट में ले लिया। जिसके चलते इलाके में हड़कंप मच गया। बिल्डिंग में स्थित एक फ्लैट में रहने वाले परिवार ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना के लगभग एक घंटे बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। उधर, हादसे के चलते बिल्डिंग की वाटर और इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई रोक दी गई है। जिसके चलते स्थानीय निवासी बेहाल रहे। बताते चलें कि बिजली बंबा बाईपास पर सुपरटेक पाम ग्रीन सोसाइटी में सैकड़ों परिवार रहते हैं। स्थानीय निवासियों के मुताबिक मंगलवार की सुबह लगभग 6रू30 बजे बिल्डिंग के कंपाउंड में रखे जनरेटर में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि जनरेटर के बराबर में एक पेड़ और बिजली के तार भी आग की चपेट में आ गए। जिसके चलते बिल्डिंग में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। पेड़ के पास ही स्थित एक फ्लैट तक आग की लपटे पहुंचीं तो वहां रहने वाले चेतन माहेश्वरी अपने परिवार सहित भाग कर बिल्डिंग से बाहर आ गए। उधर, हादसे के चलते क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। जिसके चलते वाटर सप्लाई भी बंद हो गई। बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग में काफी इलेक्ट्रिक वायर का नुकसान हुआ है। बिजली-पानी न होने के कारण स्थानीय निवासी बेहाल रहे।