
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मेरठ कॉलेज के मूट कोर्ट में स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई। इसमें रितिका त्यागी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साहित्यक एवं सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित ‘सृजन 2025’ के तहत स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता हुई। इसमें छात्र -छात्राओं ने स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कीं। इस दौरान कई छात्राओं ने मौजूदा चुनौतियां विषय पर कविताएं पढ़ीं। इस अवसर पर जज के रूप में प्रख्यात कवि सुमनेश कुमार सुमन एवं डॉ रामगोपाल भारतीय रहे। उन्होंने छात्र -छात्राओं को कविता के तकनीकी पहलुओं के बारे में जानकारी दी। वहीं, कविता को विचारों की अभिव्यक्ति का सर्वोत्तम माध्यम बताया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद की संयोजिका प्रोफेसर रेखा राणा ने मां सरस्वती की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। बीएससी की रीतिका त्यागी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया। एमएड के ललित सैनी ने दूसरा तथा एमएड की ही अमरीन शफी ने तीसरा स्थान पाया। उधर, मुक्ता भारद्वाज, निखिल तथा आकाश तोमर को प्रोत्साहन स्थान मिला। इस अवसर पर प्रो एसकेएस यादव, प्रो निशा मनीष, प्रो शालिनी त्यागी, प्रो अर्चना सिंह, प्रो सांत्वना शर्मा, प्रो अमृतलाल, प्रो रामयज्ञ मौर्य, डॉ मेघा शर्मा एवं डॉ राकेश त्यागी आदि समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक शर्मा ने किया।