
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल मेरठ ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने के लिए एक साइंस एक्सपो का आयोजन किया। एक्सपो में कक्षा एक से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कक्षा 1से 5 तक के विद्यार्थियो ने समस्त विषयों पर मॉडल प्रस्तुत किए व कक्षा 6से 11 तक के विद्यार्थियो ने विज्ञान से संबंधित स्थिर और कार्यशील मॉडल प्रदर्शित किए, जिनका उपयोग वैज्ञानिक अवधारणाओं को पढ़ाने और सीखने के लिए किया जा सकता है। विद्यार्थियों ने आधुनिक व स्वदेशी तकनीक पर तैयार मॉडल और प्रोजेक्ट पर आधारित सीवी रमन के जन्मदिवस पर विज्ञान दिवस पर विज्ञान प्रदर्शनी लगाई। इसमेंविद्यालय के छात्रों ने जटिल संरचना पर आधारित संयंत्र के बेहतर तकनीक के जरिए आसान तरीके से मॉडल प्रस्तुत किए। विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी.के.शर्मा (भौतिकी के प्रोफेसर) पूर्व प्राचार्य एएसइंटर कॉलेज मवाना मेरठ,जोनल आरआई हरि दुर्गा प्रसाद, जोनल के 5 समन्वयक सिमरन नागी, प्रधानाचार्या बी. सुलोचना रानी ,पीयू कॉलेज प्रभारी प्रतिभा गंगवार, एकेडमिक डीन अंकित अरोरा, विजया सिंह, प्राइमरी प्रभारी ईशा मलिक एवं अभिभावक गण ने प्रदर्शनी का शुभारम्भ मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर विद्यालय मे विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया। विद्यार्थियो ने विभिन्न वैज्ञानिको के वेश धारण कर उनके प्रमुख अविष्कारो के विषय मे अपने विचार प्रकट किए कुछ प्रयोग भी किए। निर्णायक मंडल तथा आए हुए अभिभावक गणों के द्वारा सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के मॉडल की जानकारी तथा उनकी गुणवत्ता के बारे में उन्हीं से जाना। इस आधार पर सभी विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि के द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत भी किया गया। प्रतियोगिता के आयोजन मंे पीयू कॉलेज इंचार्ज प्रतिभा गंगवार, एकेडमिक डीन अंकित अरोरा , विजया सिंह व ईशा मलिक, एवं समस्त शिक्षकगण का योगदान रहा। सभी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।