
मेरठ वरिष्ठ संवाददाता। शुक्रवार को दिन निकलने से पहले सरधना थाना क्षेत्र स्थित डिस्पोजल प्लेट बनाने में प्रयोग होने वाले पेपर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी विकराल थी कि उसने गोदाम में खड़ी एक गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में लगभग 60 लाख के नुकसान की बात कही जा रही है। सरधना के मौहल्ला बूढ़ा बाबू निवासी नितिन जैन पुत्र प्रदीप जैन का कस्बे के ही आदर्श नगर में डिस्पोजल दोना-पत्तल बनाने वाले पेपर का गोदाम है। शुक्रवार को तड़के करीब 3रू00 बजे पड़ोसियों ने गोदाम से धुआं उठता देखा तो मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड और नितिन जैन को दी। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचीं, तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने लगभग पांच घंटे चली कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई। इस दौरान गोदाम में खड़ी नितिन की आई-10 गोल्ड कार भी आग की चपेट में आ गई। नितिन ने बताया कि आग में कार सहित दो मशीन और अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया। जिसमें लगभग 60 लाख का नुकसान हुआ है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने के कारण की जांच की जा रही है। ह दो मकान भी हुए क्षतिग्रस्त, इलाके में मची अफरा-तफरी: नितिन जैन के गोदाम के बराबर में ही आचार्य नेमी शंकर जैन कॉलेज के कर्मचारी राजू जैन और कारोबारी राजवीर शर्मा का घर है। बताया जाता है कि आग इतनी विकराल थी कि राजू और राजवीर के मकानों को भी चपेट में ले लिया। धुएं के चलते मकान में रहने वाले परिवार के सदस्यों की हालत बिगड़ गई और उन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई। राजू और राजवीर ने बताया कि आग के कारण उनके मकानों में भी काफी नुकसान हुआ है।