
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डा.वी.के. सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में स्वास्थ्य कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि धीमी प्रगति वाली योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होने सीएमओ को निर्देशित किया कि सरकारी एवं प्राईवेट अस्पतालो को, वहां आने वाले मरीजो की संख्या के दस प्रतिशत मरीजो की टीबी जांच कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। सीएचसी, पीएचसी प्रभारियो को गांव में चौपाल लगाकर अस्पताल में दी जा रही सुविधाओ के बारे में बताये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियो को शत-प्रतिशत भुगतान किया जाये। बैठक में वैक्सीनेशन, ई-संजीवनी स्टेटस, रोगी कल्याण समिति व्यय रिपोर्ट, अधूरे निर्माण कार्यों की प्रगति, यू-विन पर डाटा फीडिंग, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत भुगतान रिपोर्ट, मंत्रा ऐप, आभा आईडी स्टेटस, बेड आक्यूपेन्सी, आयुष्मान भारत योजना की स्थिति, राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम, एएमएस अटेण्डेन्स स्टेटस, वैक्सीनेशन की स्थिति, दवाओ एवं स्वास्थ्य उपकरण की उपलब्धता एवं अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमध्रिपोर्ट की समीक्षा की गई।उन्होने जनकल्याणकारी योजनाओ में लक्ष्य के अनुरूप कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। डिलीवरी की स्थिति की समीक्षा करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि आमजन को लाभ दिलाने हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर सीएमओ डा. अशोक कटारिया, जिला विकास अधिकारी अम्बरीष कुमार, एसीएमओ, एमओआईसी, सीडीपीओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।