
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। एन ए एस कॉलेज मेरठ के ष्बसंतोत्सव पर्व ष् (2 फरवरी से 16 के अवसर पर फरवरी )चित्रकला विभाग एवं भारतीय प्रज्ञान परिषद ,प्रज्ञा प्रवाह मेरठ प्रांत,के संयुक्त तत्वाधान में ष्भारतीय लोक कला एवं जनजातीय कलाष्विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय चित्रकला प्रदर्शनी एवं कार्यशाला का आयोजन दिनांक 8 से 10 फरवरी 2025तक किया गया। कार्यशाला में प्रदर्शनी की समापन समारोह के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा पर प्रोफेसर ललिता यादव के चीफ प्रॉक्टर एवं ने नदीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। तत्पश्चात बसंत उत्सव पर आधारित गीत सुंदर व प्रेरक गीत विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किया गया ।प्रदर्शनी में भारत की लोक कला परंपरा और जनजातीय कलाओं पर आधारित विभिन्न प्रांतो के कलाकारों की कलाकृतियों को प्रदर्शित किया गया। कलाकृतियों में भारत की धार्मिक लोक कथाओं, लोक परंपराओं, लोकाकृतियों को बहुत खूबसूरती के साथ कल के विभिन्न धरातलों पर उतर गया। चित्रण हेतु गेरू खड़िया, रोली, हल्दी आदि प्राकृतिक रंगों के साथ-साथ एक्रेलिक कलर वॉटर कलर वैक्स कलर क्रेयॉन कलर ऑयल कलर आदि से खूबसूरत कलाकृतियां बनाई गई जिसमें मां सरस्वती,श्री गणेश, भगवानशिवा, मां काली, मां दुर्गा, बालाजी, श्री कृष्णा सूर्य देव, चंद्रमा देव आदि आराध्य देवों के रूपों को बहुत सुंदरता के साथ सजाया गया। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया की कार्यशाला में कल में रुचि रखने वाले अन्य विषयों के विद्यार्थियों को लोक कला जनजातीय कला का प्रशिक्षण दिया गया तथा प्रदर्शनी में उनकी कलाकृतियों को प्रदर्शित भी किया गया लोक कला कार्यशाला में कुल 35 विद्यार्थी के प्रशिक्षण प्राप्त किया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज अग्रवाल ने बसंत उत्सव पर्व के अवसर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी की सफलता हेतु विद्यार्थियों और शिक्षकों को बधाई थी तथा कार्यशाला में प्रशिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए।
इस अवसर पर अवनीश त्यागी प्रांत संयोजक भारतीय प्रज्ञान परिषद प्रज्ञा प्रवाह मेरठ प्रांत ने एवं प्रोफेसर बीरपाल सिंह प्रांत अध्यक्ष भारतीय प्रज्ञान परिषद प्रज्ञा प्रवाह मेरठ प्रांत विद्यार्थियों को बसंत उत्सव का महत्व समझाते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बसंत उत्सव पर चित्र बनाने के साथ-साथ कविता भी प्रस्तुत की। जिसमें तनु द्वारा प्रस्तुत कविता को प्रथम, निष्ठा द्वितीय तथा अनिकेत तृतीय स्थान पर। कार्यक्रम संयोग का प्रोफेसर अलका तिवारी ने बताया की बसंत पर्व के उपलक्ष में निरंतर बसंत पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहेगा।