
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। एआई आने वाले समय में कई समस्याओं का हल खोजने में सहायक होगा परन्तु इसके संभावित दुष्परिणाम पर भी गंभीरता पूर्वक विचार करने की आवश्यकता है। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित एचआर सिनर्जी समिट को संबोधित करते हुए आईआईएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ ऋषि इंटेलिजेंस अर्थात भारतीय विज्ञान को भी ध्यान में रखना आवश्यक बताया। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज में एचआर सिनर्जी समिट का आयोजन किया गया। समिट में औद्योगिक क्षेत्रों से आए विशेषज्ञ शामिल हुए। आईआईएमटी ग्रुप के चेयरमैन योगेश मोहन गुप्ता व अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर समिट का शुभारंभ किया गया। आईआईएमटी समूह के अध्यक्ष योगेश मोहन गुप्ता ने एचआर सिनर्जी समिट 2025 में उपस्थित प्रत्येक गणमान्य व्यक्ति का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए यह शिखर सम्मेलन उद्योगों के साथ-साथ विश्वविद्यालयों के लिए भी महत्वपूर्ण हैं। शिखर सम्मेलन की शुरुआत प्रोफेसर नीलम श्रीवास्तव डीन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डॉ अब्दुल कलाम टेक्निकल विश्वविद्यालय के ज्ञानपूर्ण शब्दों के साथ हुई। शिखर सम्मेलन में मुख्य सत्र में डीटीयू दिल्ली के प्रोफेसर अनिल परिहार, प्रशिक्षण और प्लेसमेंट प्रमुख शिखर गुप्ता निदेशक पीडब्ल्यूसी, सैक्सकैप, यूएसए के सीईओ अमृत सक्सेना, मंत्रणा कंसल्टिंग के सीईओ श्री राजन सिन्हा, एमआरएल टायर्स से ग्रुप सह प्रमुख डॉ राजेश कुमार राय ने विचार व्यक्त किए। वर्तमान परिस्थिति तथा भविष्य को देखते हुए विभिन्न उद्योग की चयन पद्धति की संभावित योजनाओं पर विशेषज्ञ पैनलिस्ट ने चर्चा की। जिसमें एटूजेड के सीईओ दीपक भरारा, आई2 कंसल्टिंग की निदेशक सुमेधा, जेपी हेल्थकेयर लिमिटेड से डॉ. कविता वुरिटी, रेहाऊ के डीजीएम मयंक आहूजा, रैकोसिस के सीईओ राकेश सेठ, जेनपैक्ट से प्रतिभा अधिग्रहण के प्रबंधक भूपिंदर सिंह, टीसीएस के प्रबंधक आशीष कुमार, आशीष सिंह, गॉडफ्रे फिलिप्स इंडिया लिमिटेड से प्रबंधक, जैनुल आबदीन खान वीपीसी वर्टिकल सिएल एचआर सर्विसेज, सुशील कुमार वरिष्ठ एचआरबीपी रिटेल क्लाउड 9 टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड, मिस यशी अस्थाना सीईओ सॉफ्ट प्रो इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, पवन दीक्षित निदेशक क्रोमा कैंपस, आनंद विजय मुख्य विकास अधिकारी ब्रॉडवे इन्फोटेक, श्री कृष्ण सिंह क्षेत्रीय बिजनेस हेड सीआईएल स्किल्स एंड करियर प्राइवेट लिमिटेड, अपूर्व विक्रम सिंह लीड बिजनेस एनालिस्ट एग्रीया सॉल्यूशन, तरूण कौशिक टेक्निकल पोर्टफोलियो मैनेजर टीसीएस, आशुतोष कुमार कॉग्निटेल, प्रवीण कुमार एथेंट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड शामिल थे। शिखर सम्मेलन का समापन आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रो वाइस चांसलर डॉ. हर्षित सिन्हा के वक्तव्य के साथ हुआ। आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक धीरेंद्र कुमार ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट विभाग के निदेशक शिवकांत शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। आईआईएमटी समूह के प्रबंध निदेशक डॉ. मयंक अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं सहयोग और आईआईएमटी विश्वविद्यालयों की कुलपति प्रोफेसर डॉ. दीपा शर्मा के मार्गदर्शन के साथ यह आयोजन सफल रहा। यह एचआर कार्यक्रम डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डॉ जे. पांडे की असाधारण दूरदर्शिता के कारण ही संभव हो सका। इस शिखर सम्मेलन को सफल बनाने में आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के सभी संकाय और स्टाफ सदस्यों, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट विभाग के सदस्यों और आईआईएमटी इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।