
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। परतापुर थाना क्षेत्र स्थित गांव काशी में जलभराव की समस्या ने लोगों का जीवन दूभर कर दिया है। शुक्रवार को एक बड़ा हादसा टल गया जब जलभराव के कारण सवारियों से भरा एक ई-रिक्शा पलट गया। सौभाग्य से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। नगर निगम क्षेत्र में आने वाले इस गांव में स्थिति इतनी विकट है कि लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में भी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम के अधिकारियों और स्थानीय पार्षद से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
ई-रिक्शा हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और अधिकारियों को मौके पर बुलाने का प्रयास किया। हालांकि, कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा, जिससे लोगों में रोष और बढ़ गया है। अब ग्रामवासी उच्च अधिकारियों से मिलकर इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की योजना बना रहे हैं। जलभराव की यह समस्या न केवल आवागमन में बाधा उत्पन्न कर रही है, बल्कि स्वास्थ्य संबंधी चिंताएं भी बढ़ा रही है। स्थानीय प्रशासन की इस लापरवाही से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है।