
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत जिला प्रशासन पर्यवेक्षण में अवतार एस्टेट फार्म हाउस एण्ड वेडिंग वेन्यु कुराली धर्मशाला बागपत रोड मेरठ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन कर 86 हिन्दू एवं 58 मुस्लिम कुल 144 जोड़ों को लाभान्वित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गौरव चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष मेरठ एवं विशिष्ट अतिथि रेखा रानी ब्लाक प्रमुख रोहटा व गौरव चौधरी ब्लाक प्रमुख जानीखुर्द द्वारा वर-वधु को शुभ आशीर्वाद के साथ उनके गृहस्थ जीवन के सुखमय हेतु आशीर्वाद दिया गया। सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ द्वारा बताया गया कि शासन से जनपद मेरठ को सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 1495 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर सुनील कुमार सिंह जिला समाज कल्याण अधिकारी मेरठ, ब्रहमपाल सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सरधना, पंकज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी जानीखुर्द, मनोज कुमार भारद्वाज खण्ड विकास अधिकारी सरूरपुरखुर्द मदन मोहन गौतम, सहायक विकास अधिकारी(स0क), जोनी कुमार, ग्राम विकास अधिकारी(स0क0), समाज कल्याण विभाग के समस्त कार्यालय व क्षेत्रीय कर्मचारी उपस्थित रहे।