
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। जिले की जनता के लिए लगातार जानलेवा हो रहे चाइनीज मांझे पर लगाम कसने को अधिकारियों द्वारा की जा रही तमाम कोशिशों को कुछ पुलिसकर्मी थाना स्तर से पलीता लगा रहे हैं। एक सामाजिक संस्था की पदाधिकारी ने कप्तान को इसके साक्ष्य सौंपते हुए जब्त किए जा रहे चाइनीज मांझे को तत्काल नष्ट किए जाने और अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है। यथार्थ के सारथी संस्था की अध्यक्ष जूही त्यागी संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचीं। जूही ने आरोप लगाया कि अधिकारियों के कहने पर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर बाजारों से जो चाइनीज मांझा जब्त किया जा रहा है, उसे कुछ पुलिसकर्मी थाने से ही सेटिंग करके बाहर बेच रहे हैं। जूही ने बताया कि उन्होंने अपनी संस्था के एक सदस्य को भेज कर खुद थाने से मांझा खरीदा है। जिसकी वीडियो भी उनके पास है। जूही ने एसएसपी से मांग की कि जो भी चाइनीज मांझा जब्त किया जाए, उसे तत्काल नष्ट करते हुए उसकी वीडियो ग्राफी भी कराई जाए। जिससे यह चाइनीज मांझा दोबारा बाजार में ना आए। इसी के साथ थाने से चाइनीज मांझा बेचने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्यवाही की मांग की। कप्तान ने मामले में जांच और कड़ी कार्यवाही के आदेश दिए हैं।