
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। बेगमपुल मुख्य बाजार में ई-रिक्शा के द्वारा जाम लगने के कारण व्यापारियों को परेशानी को बेगमपुल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने एसएसपी को ऑन लाईन शिकायत की है। पुनीत शर्मा ने कहा कि
सुबह 9. बजे से रात्री 9.30 बजे तक ई-रिक्शा व टैम्पों प्रतिबंधित है। इसके बावजूद ई-रिक्शा व टैम्पों नियमों को उल्लंधन करते हुए पुलिस कर्मचारियों के सामने ही उक्त समय में आवागमन करते रहे है। यहीं नहीं दुकानों के आगे एकत्र होकर सवारी भरना व सवारियों को लेकर आपस में गाली-गलीच करना इनकी दिनचर्या बन गई के जिस कारण दिन में कई बार यहां बाजार में जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। जब व्यापारी इनका विरोध करते है तो सभी एकत्र होकर दुकानदारों के साथ भी अभद्र व्यवहार व झगड़ा करते है। कुछ दिनों में ही इनके कारण कुछ दुकानदारों एवं उनके ग्राहकों की सफेद पटटी के अन्दर खड़ी गाडियों में भी इनके द्वारा टक्कर मारी गयी है जिसके कारण गाडियों को काफी नुकसान भी हुआ है। इनके व दुकानदारों के बीच में इसी बात को लेकर अक्सर झगडा होता रहता है। इनकी अराजकता व नियमों के खुले उल्लंधन की शिकायत मा मुख्यमंत्री, आयुक्त, मेरठ मण्डल, मेरठ, जिलाधिकारी, मेरठ व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मेरठ से मय फोटो एवं वीडियों के साथ की जा चुकी है।