
मवाना निज संवाददाता। किला परिक्षतगढ राधा गोविंद कॉलोनी में गजेंद्र सिंह एवं ज्ञानेंद्र सिंह करतार सिंह गुर्जर के नवनिर्मित आशियाना का ग्रह प्रवेश का फीता काट कर उद्घाटन पूर्व मंत्री पूर्व विधायक हस्तिनापुर प्रभु दयाल बाल्मीकि ने किया इससे पूर्व विधायक हस्तिनापुर प्रभु दयाल बाल्मीकि को पगड़ी पहनाकर एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री पूर्व विधायक मान्य प्रभु दयाल बाल्मीकि ने इस परिवार को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी। इस शुभ अवसर पर शिक्षक नेता उपप्रधानाचार्य राष्ट्रीय गऊ सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी नरेश पाल सिंह अवधेश शर्मा मास्टर चंद्रशेखर आजाद ओमवीर नागर प्रवक्ता इकरार प्रधान अफजल उर्फ जाले प्रधान मास्टर टाटा गिरी ऋषिपाल सिंह
रामवीर प्रजापति परमजीत बाबूराम कश्यप जोधा त्यागी आदि उपस्थित रहे सभी ने संयुक्त रूप से हवन पूजन में भी भाग लिया। सभी ने नवनिर्मित आशियाना के उद्घाटन पर परिवार को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की।