
प्रयागराज। राष्ट्रीय परशुराम परिषद के महाशिविर में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए राष्ट्रीय परशुराम परिषद के संस्थापक प. सुनील भराला जी नि. राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने अपने संबोधन में कहा कि बजरंज माधव मार्ग, सेक्टर 9 प्रयागराज महा कुम्भमेला क्षेत्र में राष्ट्रीय परशुराम परिषद द्वारा 2 लाख स्क्वायरफीट में महाशिविर (पंडाल) की व्यवस्था की गयी है । शिविर में राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है । कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का 45 दिन तक अनवरत कार्यक्रम जारी रहेंगे। शिविर में मीडिया, शोसल मीडिया इन्टरनेट मीडिया द्वारा सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण होगा । प्रथम बार भगवान श्री परशुराम भगवान की 51 फुटी विशाल प्रतिमा महाकुम्भ में स्थापित की गयी है । भगवान श्री परशुराम जी की मंदिरों एवं घरों में स्थापित करने हेतु 1 लाख 8 हजार मूर्ति वितरण की जा रही है । भगवान श्री परशुराम जी का दिव्य अस्त्र परशु तथा 1 लाख 8 हजार श्री परशुराम चालीसा वितरण किये जायेगे । श्री परशुराम चालीसा राष्ट्रीय परशुराम परिषद का यह उद्येश्य है कि हर सनातन हिन्दू के घरों में भगवान परशुराम जी अन्य देवी देवताओ की तरह स्थापित होंगे । पं. सुनील भराला ने कहा कि श्री राष्ट्रीय शोध पीठ द्वारा खोज किए गए 56 स्थानो की गैलरी द्वारा महाशिविर में प्रदर्शनी के माध्यम से सनातन हिन्दुओ को अवगत कराया जायेगा द्य भगवान श्री परशुराम जी से सम्बंधित 21 युद्धभूमि स्थानों पर जहाँ भगवान श्री परशुराम जी ने आतताइयों का वध करके साधू संतों एवं गरीब पीड़ितों को न्याय दिलाने का कार्य किया था उसकी गैलरी बनाई जाएगी एवं उन आततायी राक्षस राजाओ का चित्रण कर सनातन हिन्दुओं को जानकारी दिलाई जाएगी महाकुम्भ में आने-जाने वाले मार्गों पर भगवान श्री परशुराम जी की बालकाल्य, युद्धकाल. तपस्याकाल के सचित्र गैलरी बनायी गयी है । महाकुंभ में 45 दिनों तक अनवरत धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। इन कार्यक्रमों में प्रसिद्ध कथा वाचकों द्वारा श्रीराम कथा, श्री हनुमान कथा, श्रीमदभागवत कथा, शिवपुराण का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही, भगवान श्री परशुराम की कथा का भी आयोजन पहली बार होगा । राष्ट्रीय परशुराम परिषद परिषद के शिविर में सप्तऋषि पंडाल बनेगा जिसमे भारद्वाज ऋषि, गौतमऋषि, जमदग्निऋषि, कौशिकऋषि, वशिष्ठऋषि जैसे आदि ऋषियो के चित्र सहित उनके बारे में जीवनी का भी उल्लेख होगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय, आर्थिक, सामाजिक विषयों पर गहन चिंतन एवं मंथन होगा । 20 जनवरी 2025 को भगवान श्री परशुराम जी के 51 फुट की मूर्ति का पूजन मुख्य अतिथि महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश श्री शिव प्रताप शुक्ल जी द्वारा किया जायेगा । प्रेसवार्ता मे शिवप्रताप मिश्र सेनानी, विनय शर्मा, राजाराम यादव ,अजय भारद्वाज कपिल शर्मा ,आचार्य महेंद्र जोशी , अनुज शर्मा ,संजय मिश्र , संदीप मिश्रा ,पूजा कौशिक डा प्रियंका शुक्ला ,अशोक शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष, उपस्थित रहे ।