
प्रयागराज एजेंसी। महाकुंभ में इस्कॉन की शोभायात्रा में विदेश श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया। हरे राम-हरे कृष्ण… भजन पर विदेशी झूमते दिखे। संगम में आज चौथे दिन दोपहर तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। 13 जनवरी से अब तक देश-विदेश से आए करीब 6.10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। महाकुंभ में आईआरसीटीसी यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन द्वारा तैयार टेंट सिटी 30 जनवरी तक फुल हो गई है। अगर आप अब बुकिंग करवाते हैं तो आपको फरवरी के पहले सप्ताह का इंतजार करना होगा। 24 जनवरी को महाकुंभ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री संगम स्नान के लिए पहुंचेंगे। वह 3 दिनों तक कथा करेंगे। उनका दरबार लेटे हुए हनुमान मंदिर के सामने लगेगा। महाकुंभ में इस्कॉन की शोभायात्रा में विदेश श्रद्धालुओं ने जमकर डांस किया। हरे राम-हरे कृष्ण… भजन पर विदेशी झूमते दिखे। प्रयागराज महाकुंभ में आज चौथे दिन दोपहर तक 10 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। ऐसे में 13 जनवरी से अब तक देश-विदेश से आए करीब 6.10 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। यूएई की सैली एल अजाब ने कहा- यह एक अद्भुत आयोजन है। यह दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक समागम है। यहां हर चीज अलग अंदाज में अच्छी तरह से व्यवस्थित है। सुरक्षा के लिए पुलिस मुस्तैद है। सरकार ने सब कुछ बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित किया है। 10 देशों से अंतरराष्ट्रीय टीम के 21 सदस्य संगम में डुबकी लगाने के लिए अरैल टेंट सिटी पहुंचे। देर रात यहां इनका चंदन लगाकर स्वागत किया गया।
हर्षा रिछारिया के मां-पिता बोले- हम जल्द उसकी शादी कर देंगे: प्रयागराज महाकुंभ में पेशवाई के रथ पर बैठने के बाद चर्चा में आई हर्षा रिछारिया ने संन्यास नहीं लिया है। उनके माता-पिता का कहना है कि मेरी बेटी ने सिर्फ दीक्षा ली है। जल्द ही उसकी शादी करेंगे। एक मीडिया चौनल से बातचीत में मां किरण ने कहा- बचपन से उसका रुझान अध्यात्म की ओर रहा है। बिना नहाए, पूजा पाठ किए, वह स्कूल नहीं जाती थी। 10 साल की उम्र से ही पूजा के बाद ही कुछ खाती थी।