
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। साल 2025 के पहले दिन ही मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने ऑपरेशन प्रहार शुरू कर दिया है। बुधवार 1 जनवरी 2025 को रेंज के 102 शातिर अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई है। साथ ही 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है। डीआईजी ने कहा कि नया साल आम जनता के लिए मंगलमय हो। जबकि अपराधियों के लिए दुखदाई होगा। गैंगस्टर्स की प्रॉपर्टी भी होगी सीज: डीआईजी ने बताया-रेंज के विभिन्न जिलों में गैंगस्टर के 29 केस दर्ज कर 102 शातिर अपराधियों को बुक किया गया है। साथ ही 124 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। रेंज पुलिस अब इन अपराधियों की गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति भी सीज करेगी। बुलंदशहर में 65 अपराधियों की खुली हिस्ट्रीशीट: रेंज में जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खुली है उसमें सबसे ज्यादा संख्या बुलंदशहर में है। मेरठ के 9 मामलों में 26, बुलन्दशहर के 15 मामलों में 65, हापुड़ के 5 मामलों में 11 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर का केस दर्ज हुआ। वहीं मेरठ के 51, बुलंदशहर के 62, बागपत के 9 और हापुड़ के 2 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को नए साल में डीआईजी ग्रेड मिल गया है। बुधवार को एडीजी डीके ठाकुर ने उनको प्रतीक रैंक-स्टार लगाकर बधाई दी। डॉ. विपिन ताडा 2011 बैच के आईपीएस हैं। डॉ. विपिन ताडा ने जून 2024 में मेरठ के एसएसपी का कार्यभार संभाला। आईपीएस विपिन ताडा मूल रूप से राजस्थान के जोधपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके पिता मच्छी राम पेशे से वकील हैं। उनकी शुरूआती पढ़ाई सरकारी स्कूल से हुई। 10वीं में उन्हें 56 फीसदी और 12वीं में 62 फीसदी नंबर मिले थे। 2002 में पहले ही प्रयास में उन्होंने एमबीबीए प्रवेश परीक्षा पास की और पढ़ाई पूरी होने के बाद वह राजस्थान के एक सरकारी अस्तपताल में चिकित्साधिकारी बन गए। नौकरी करते हुए उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी की और 2011 में यूपीएससी परीक्षा पास की और आईपीएस के पद पर उनका चयन हुआ। साइकिल पर गश्त करते हुए उनकी फोटो को ट्वीट कर पीएम मोदी उनकी तारीफ कर चुके हैं। 32 कंप्यूटर ऑपरेटर को रैंक-स्टार लगाकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बधाई दी।
32 कंप्यूटर ऑपरेटर को रैंक-स्टार लगाकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बधाई दी। वहीं, जनपद में नियुक्त 32 कंप्यूटर ऑपरेटर को रैंक-स्टार लगाकर एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने उनको बधाई दी। ग्रेड-ए से विभागीय परीक्षा में सफल होने पर कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड बी के पद पर पदोन्नत होने पर एसएसपी द्वारा सभी को प्रतीक रैंक-स्टार लगाकर उत्साहवर्धन करते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दी गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।