
मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के विस्तार की तारीख को लेकर संशय बना हुआ है। घाटे में चल रही इस ट्रेन को लखनऊ से अयोध्या होते हुए वाराणसी तक विस्तार देते हुए रेलवे ने समय सारिणी भी जारी कर दी थी। जनवरी के पहले सप्ताह से इसका संचालन वाराणसी तक होना था, लेकिन अब तक कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इस बीच रेलवे ने इस ट्रेन को सात से 19 फरवरी तक निरस्त कर दिया है। बरेली-काशीपुर के बीच यात्रियों के दबाव के मद्देनजर एक जनवरी से इज्जतनगर मंडल 05401ध्05402 अनारक्षित डेमू विशेष ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। इससे इस रेलखंड की अन्य ट्रेनों पर यात्रियों का दबाव कम होगा। 05401 बरेली सिटी-काशीपुर विशेष ट्रेन बरेली सिटी से सुबह 7रू45 बजे रवाना होने के बाद इज्जतनगर, दोहना, भोजीपुरा, अटामांडा, देवरनियां, रिछा रोड, बहेड़ी, किच्छा, पंतनगर, लालकुआं, रुद्रपुर सिडकुल, गूलरभोज, बेरिया दौलत हाल्ट, बाजपुर, सरकारा हाल्ट होते हुए दोपहर 12रू30 बजे काशीपुर पहुंचेगी। वापसी में 05402 काशीपुर-बरेली सिटी डेमू विशेष ट्रेन काशीपुर से दोपहर 13रू35 बजे रवाना होने के बाद उसी रूट से होते हुए शाम 5रू45 बजे बरेली सिटी पहुंचेगी।