
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मवाना कस्बे में राज राजेश्वरी आईटीआई मवाना (मेरठ) में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को तकनिकी सशक्तिकरण टेबलेट वितरण का आयोजन किया गया। राज राजेश्वरी आईटीआई मवाना (मेरठ) के 108 छात्रों को मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मवाना अंकित कुमार व नायब तहसीलदार नितेश सैनी मवाना को संस्थान के प्रधानाचार्या गजेन्द्र पाल ने बुक्के देकर सम्मानित किया और माननीय मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी मवाना श्री अंकित कुमार जी के द्वारा टेबलेट वितरित किये गए। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तकनिकी सशक्तिकरण हेतु राज राजेश्वरी आई० टी० आई० मवाना में पढ़ रहे छात्रो को टेबलेट वितरण करने का निर्णय लेकर गांव देहात में रह रहे छात्रो को टेबलेट वितरण करने का निर्णय लेकर गांव देहात में रह रहे छात्रों को नवीन तकनीक से जोड़ने का ससख्त मार्ग प्रदान किया इस योजना के द्वारा लाभान्वित छात्रों के द्वारा ऑनलाइन कक्षा एव् अन्य माध्यमो से टेबलेट द्वारा कनेक्ट रहकर अपना भविष्य उज्जवल कर सकते है।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या श्री गजेन्द्र पाल ने स्वागत करते हुए प्रतिक चिन्ह भेट कर आभार व्यक्त किया । राज राजेश्वरी आईटीआई मवाना के 108 छात्रों को टेबलेट वितरित किये गए । कार्यक्रम में, दीपक कुमार, अमित त्यागी, मिंटू कुमार, वीरसैन मालिया, संदीप कुमार एंव रामअवतार शर्मा आदि उपस्थित रहे।