
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गढ़ रोड स्थित हर्ष कामर्शियल पार्क निकट आंनद हॉस्पिटल पर लग्जरी रेस्टोरेन्ट मोलिक्यूल रेस्टोरेंट का भव्य शुभारंभ हुआ। मोलिक्यूल रेस्टोरेंट का शुभारम्भ वरूण अग्रवाल ( निदेशक एडको , कैंट विधायक अमित अग्रवाल के पुत्र) द्वारा फीता काटकर किया। मोलिक्यूल रेस्टोरेन्ट संचालक अंकुर व नितिन ने पत्रकार बंधुओं को बताया कि अब मेरठ में चंहुमुखी विकास दिखाई दे रहा है। मेरठ महानगर सिटी के साथ अनेकों राज्य मार्गो व रेपिड ट्रेन सेवा से जुड़ चुका है, जो अपने मेरठ शहर में टूरिस्ट उधोग को बढ़ावा देगें। मेरठ जिले में खेल नगरी, ज्वैलरी मार्केट, तीर्थ स्थानों पर घूमने हेतु देश ही नहीं विदेशों में भी लोग मेरठ शहर घूमने आयेगें। इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए हमने खानें के शौकिनों हेतु एक लग्जरी एयर बार मोलिक्यूल को मेरठ शहरवासियों को समर्पित कर रहे है। मोलिक्यूल रेस्टोरेंट के संचालक अंकुर ने बताया कि आगामी नववर्ष 2025 को ध्यान में रखते हुए हमनें फैमिली पर्सन पार्टी, कपल पार्टी, हेतु अनेकों स्वादिष्ट खाने के मैन्यू रखे है। साथ ही हमारा शानदार बार आपको एक बेहतरीन अनुभव देगा। मोलिक्यूल के उद्घाटन अवसर पर शहर के गणमान्य व्यक्तियों में राहुल, गप्ता, सचिन अग्रवाल, धु्रव चावला, जोगिन्दर सिंह अमित सिंघल आदि मौजूद रहे।