
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। करनाल हाईवे स्थित महावीर विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में 5 द्विवसीय स्काउट गाइड कैम्प का समापन डा. मनोज सिंधि के निर्देशन में किया गया। कैम्प के अन्तिम दिन तम्बू निरीक्षण, मोजन बनाने की कला व रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के संस्थापक के.डी. शर्मा व वाईस चेयरपर्सन शीतल कौशिक की अध्यक्षता द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित करके किया गया साथ बी टोली अनुसार तम्बू का निरीक्षण भी करवाया गया। निर्णायक मण्डल ने उनका मूल्यांकन किया, उसके बाद सभी छात्रों की विभिन्न टोलियों ने भोजन की व्यवस्था की, जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। पाँच द्विवसीय कैम्प के दौरान छात्रों के स्काउट शपथ, स्काउट का इतिहास, झंडा बाँधना, विमिन्न प्रकार की गाँठे बाँधना, तम्बू लगाना, स्काउट क्लेपिंग व शारीरिक व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया छात्रों में सहयोग व सहानुभूति की भावना को विकसति गया। छात्रों ने इन पाँच दिवसों में अनुशासन के साथ बहुत सी महत्वपूर्ण क्रियाओ को दर्शाया। इस प्रशिक्षण के दौरान छात्रध्छात्राओं को तेरह टोलियों में विभाजित किया गया। जिनके क्रमबद्ध नाम राज्य और कोयल, बिल्ली, तोता, बुलबूल, बत्तख, मोर, शेर, घोडा, कबूतर, पांडा, टाईगर, वुडपेकर कौआ टोली रखा गया। जिनमें प्रत्येक टोली ने तम्बू निर्माण, भोजन बनाने की कला जिसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन जैसे मेलपुरी, रसगुल्ला, बर्गर, साग, मक्के की रोटी, मीसी रोटी, अरहर की दाल, मटर पनीर, खीर कटलेट, दमआलू गोल गप्पे फलों की चाट तथा शाही पुलाव, पकोड़े और अन्य स्वादिष्ट व्यंजन बनाये गये। सांस्कृतिक कार्यक्रम आरंभ सरस्वती वंदना से आरंभ हुआ। जिसमें गुप डान्स, मागडा, शायरी, गायन, नृत्य पंजाबी नृत्य, हरियाणवी नृत्य आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। निर्णायक मण्डल द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं का मूल्यांकन किया गया जिनमें प्रथम स्थान केरल टोली, द्वितीय स्थान राजस्थान टोली तथा तृतीय स्थान कर्नाटक टोली रही। मोजन की व्यवस्था मी छात्र/छात्राओं ने स्वयं बनाकर की, रंगारंग कार्यक्रम में मी छात्र/छात्राओं ने बढ़कर चढ़कर भाग लिया। किसी टोली ने नृत्य, किसी ने गायन, किसी ने नाटक व किसी ने कविता पढ़ी। मंच संचालन अनुश्री वर्मा तथा आरती तोमर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में महावीर विश्वविद्यालय के डीन प्रो.(डॉ.)शिवपाल सिंह ने छात्रध्छात्राओं की प्रेरणा हेतु स्काउट एण्ड गाइड कैम्प के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया, व उनके द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की और मविष्य में सुधार हेतु अनेक सुझाव भी दिये। कार्यक्रम के आयोजन में विनोद कोठारी, रोहित मलिक, दानिस्ता,रवि पांडे, अभिषेक शर्मा, दिनेश कुमार, संजय कुमार, डॉ.ज्योति सिंह, डॉ. गीता चौधरी, अनुश्री वर्मा तथा आरती तोमर उपस्थित रहे।