
हापुड़ संवाद सूत्र। गांव मलकपुर गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादों की याद में गुरुद्वारे में शब्द कीर्तन कर वाहेगुरु का गुणगान किया। गुरुद्वारे में संगत ने विशाल लंगर का आयोजन कर भक्तों ने प्रसाद चखा। कार्यक्रम आयोजक प्रधानपति हरविंद्र सिंह ने बताया कि गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादे की याद में अखंड पाठ भोग का सुबह नौ बजे आयोजन किया गया। इसके बाद सुबह दस से एक बजे तक कीर्तन कर वाहेगुरु का सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने गुणगान किया गया। इसके बाद गुरुद्वारे में विशाल लंगर का आयोजन किया गया। जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विजयपाल आढ़ती, सांसद प्रतिनिधि विनोद गुप्ता, अशोक बब्ली, जसविंद्र सिंह, जयविंद्र सिंह, बलराज सिंह, धर्मसिंह, हाकम सिंह, श्योबीर सिंह, मुन्नू आदि ग्रामीण शामिल रहे।