
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आयुक्त सेल्वा कुमारी जे द्वारा सलावा में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय का स्थलीय निरीक्षण किया । आयुक्त ने खेल विश्वविद्यालय की स्थलीय प्रगति का जायजा लेते हुए निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में तेजी लाते हुए कार्य को समय से पूरा कराया जाए,। इसके अलावा किसी तरह की कोई लापरवाही निर्माण कार्य में बर्दाश्त नहीं होगी। इस अवसर पर डीआईजी कलानिधि नैथानी, जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी विपिन तांडा सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।