
लखनऊ एजेंसी। लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीजी के एक दर्जन से ज्यादा कोर्स का सेमेस्टर एग्जाम शेड्यूल जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डिटेल परीक्षा कार्यक्रम अपलोड किया गया है। एग्जामिनेशन डिपार्टमेंट ने जारी किया शेड्यूल: एलयू प्रवक्ता डॉ. दुर्गेश के मुताबिक बताया कि जिन विषयों के लिए कार्यक्रम जारी किया गया है। इनमें एमएससी बॉटनी, एमपीएड, एमएससी न्यूट्रिशियन, एमएससी एप्लायड जियोलॉजी, एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी, एमएससी केमिस्ट्री, एमएससी जियोलॉजी एमएससी इंवायमेंटल साइंस और एमए पॉलिटिकल साइंस समेत पांच अन्य विषय शामिल हैं।
इन विषयों का पहले जारी हो चुका है शेड्यूल: एमए व एमएससी स्टैटिक्स पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 23 जनवरी तक होंगी। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 जनवरी से 24 तक होंगी। एमए व एमएससी योगा की परीक्षाएं 13 से 25 जनवरी तक और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 24 जनवरी तक होंगी। एमए-एमएससी बायोस्टैटिक्स की 13 से 23 जनवरी तक और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 15 से 24 जनवरी के बीच होंगी। पहले इनका जारी हुआ था शेड्यूल: इसी तरह एमए एमएससी पहले और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 25 के बीच कराई जाएंगी। एमए उर्दू पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 25 जनवरी के बीच और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 से 27 जनवरी के बीच कराई जाएंगी। एमए जियोग्राफी की परीक्षाएं 21 से 29 जनवरी और तीसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 24 जनवरी के बीच कराई जाएंगी। एमएससी बायोकेमिस्ट्री पहले सेमेस्टर की परीक्षाएं 21 से 29 जनवरी और तीसरे सेमेस्टर की 13 से 24 जनवरी के बीच कराई जाएंगी। इसके साथ ही जारी किए गए पीजी डिप्लोमा योगा की परीक्षाएं 16 से 25 जनवरी के बीच कराई जाएंगी। वहीं बीपीएड की परीक्षाएं 3 से 11 जनवरी के बीच कराई जाएंगी।