
मेरठ संवाददाता। धनगर जन सेवा केंद्र करनावल पर फार्मर रजिस्ट्री कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें नायब तहसीलदार जतिन गोस्वामी और लेखपाल पंकज कुमार द्वारा किसानों को फार्मर रजिस्ट्री से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।
इस मौके पर नायब तहसीलदार जतिन गोस्वामी एवं लेखपाल पंकज कुमार ने बताया कि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ लेने के लिए आगामी 31 दिसंबर तक फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। फार्मर रजिस्ट्री के लिए किसानों को आधार कार्ड, आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और खतौनी की नकल की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही नायब तहसीलदार जतिन गोस्वामी ने यह भी बताया कि फार्मर रजिस्ट्री से केवल पीएम किसान सम्मान निधि योजना ही नहीं, बल्कि फसल बीमा, एमएसपी, कृषि उपकरण, आपदा राहत, कृषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जैसे कई अन्य जनाओं का लाभ भी किसानों को मिल सकेगा।इस कैंप के दौरान, धनगर जन सेवा केंद्र के संचालक गौरव धनगर और विकास धनगर ने बताया कि पोर्टल के व्यस्त रहने के कारण फार्मर रजिस्ट्रीमें काफी दिक्कतें आ रही हैं। रजिस्ट्रेशन के दौरान किसानो की जानकारी पोर्टल पर दर्ज करने के बाद पोर्टल आगे नहीं बढ़ रहा है, जिससे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।गौरव धनगर यह भी बताया कि किसानों के हित में, वह अपने केंद्र को सुबह 06 बजे से 10 बजे तक और शाम 7 बजे से 10 बजे तक भी खोलेंगे, ताकि अधिक से अधिक किसान भाई अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करा सकें और योजनाओं का लाभ उठा सकें।इस अवसर पर गांव के किसान जागरूक हुए और उन्होंने अपनी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ाए। इस विशेष कैंप ने किसानों के बीच जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।