
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। आम आदमी पार्टी मेरठ जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क पर एकत्र होकर गृह मंत्री अमित शाह द्वारा भारतीय संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई अभद्र टिप्पणी के विरोध में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर जिला अधिकारी मेरठ के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। अंकुश चौधरी ने कहा हाल ही में भारतीय संसद में गृह मंत्री अमित शाह द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी पर अभद्र टिप्पणी कर घोर अपमान किया गया। जिसके कारण अंबेडकरवादियों और उनके करोड़ों समर्थकों सहित तमाम जाती धर्म के लोगों की भावनाओं पर गहरा आघात पहुंचा है। बाबा साहब डॉ. अंबेडकर जी ने भारतीय समाज को एक समानता का दृष्टिकोण दिया और संविधान के निर्माण में अपनी अमूल्य भूमिका निभाई। वे दलितों, पिछड़ों, और समाज के सभी शोषित वर्गों के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। उनका सम्मान केवल एक व्यक्ति या समुदाय का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण देश का सम्मान है। हमें गहरा दुख और चिंता है कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद के सदन में डॉ. अंबेडकर के योगदान को नकारते हुए उनके प्रति अपमानजनक टिप्पणी की। यह न केवल उनके योगदान को कम करने का प्रयास है, बल्कि भारतीय लोकतंत्र और समाज के मूल्यों के खिलाफ भी है। ऐसी टिप्पणियाँ समाज में असंतोष और तनाव उत्पन्न कर सकती हैं, जो हमारी एकता और अखंडता के लिए हानिकारक हैं। हमारी मांग है महामहिम राष्ट्रपति इस मामले को गंभीरता से लेकर अमित शाह के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएं। प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के साथ जिला संरक्षक एसके शर्मा, जिला महासचिव जीएस राजवंशी, एससी एसटी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष भूप सिंह, विक्रम पाल, विनय आनंद, सचिन वाल्मीकि, अंकुर पाल, जिला मीडिया प्रभारी हर्ष वशिष्ठ, हबीब अंसारी, फुरकान त्यागी, सुबोध कुमार, वैभव मलिक, रियाजुद्दीन, अनिल सुरानिया, राहुल चौधरी, भारत लाल यादव, कपिल शर्मा, बालकिशन शर्मा, अनमोल कोरी, गुरविंदर सिंह, सुबोध कुमार, के सी अग्रवाल, यासीन मलिक, बृजपाल फौजी आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।