
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मलखान सिंह भारद्वाज टोल प्लाजा, मोदीपुरम मेरठ स्थित एम एस बी इंटरनेशनल स्कूल में मेरठ महोत्सव को लेकर एक सेमिनार का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि डॉ शैलेन्द्र शर्मा प्रोफेसर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ व डॉ राजीव कुमार भारद्वाज एमडी एमएसबी ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन ने उपस्थित बच्चों को मेरठ के प्राचीन गौरांवित इतिहास की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरठ के इतिहास में प्रथम बार इस प्रकार के भव्य महोत्सव का आयोजन प्रदेश के प्रशासनिक स्तर पर किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, शिक्षा, चिकित्सा, स्कूल व अन्य क्षेत्र से आने वाले सम्मानित लोगों ने इस महोत्सव को सफल बनाने हेतु प्रयास किया है। आज मेरठ किसी परिचय का मोहताज नहीं है। मेरठ किसी भी क्षेत्र में किसी अन्य राज्य व नगर से कम नहीं है चाहे व शिक्षा का क्षेत्र हो, चिकित्सा का क्षेत्र हो राजनीति का क्षेत्र या व्यापार की बात हो स्कूल के प्रिंसिपल उमेश कुमार शर्मा ने बताया डैठ इंटरनेशनल स्कूल के सैकड़ों छात्र छात्राएँ मेरठ महोत्सव में प्रतिदिन भ्रमण करेंगे । उन्होंने छात्र-छात्राओं को महोत्सव में भाग लेने के लिए प्रेरित करते हुए महोत्सव सेमिनार का समापन किया । इस अवसर पर एमएसबी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के चेयरमैन अजय भारद्वाज भराला , डॉ राजीव भारद्वाज, डॉ दुर्गेश पालीवाल गौरव शर्मा व विकास जाटव, विभाग शर्मा ,अर्जुन सिंह ,अनीता चौहान, आभा शर्मा, और रवींद्र शर्मा उपस्थित रहे।