
मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। इस्माईल महिला पी जी कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी के कुशल नेतृत्व में सड़क सुरक्षा क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु महाविद्यालय के समीप मलिन बस्ती में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ यातायात के दौरान हेलमेट नियमों का पालन करने हेतु नारे लगवाकर किया गया। इसके पश्चात नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसके माध्यम से छात्राओं ने आम नागरिकों को यातायात नियमों से अवगत कराया तथा सीटबेल्ट व हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का आयोजन असिस्टेंट प्रोफेसर, महिमा ठाकुर, इंचार्ज रोड सेफ्टी क्लब एवं असिस्टेंट प्रोफेसर, निकहत उमैरा सदस्य, रोड सेफ्टी क्लब द्वारा किया गया।