मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट कार्यालय में के0एल0 इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा-12 की सीबीएसई बोर्ड की छात्रा राम्या सिंघल पुत्री नितिन सिंघल एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाई गइ। जिन्होने फरियादियो की समस्याओ को सुना। जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठने के पश्चात् राम्या सिंघल ने फरियादियो की समस्याओ को सुनते हुये जिलाधिकारी के पद एवं दायित्वो के निवर्हन की सीख ली। बतौर सांकेतिक डीएम राम्या सिंघल ने फरियादियो की समस्याएं सुनी व संबंधित अधिकारी को निस्तारण के निर्देश दिये। सांकेतिक जिलाधिकारी ने अपने मनोविचार साझा करते हुये कहा कि जिलाधिकारी की कुर्सी पर बैठकर अच्छा एवं गर्व महसूस हो रहा है। उन्होने कहा कि मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली समझती हॅॅू कि मुझे एक दिन का जिलाधिकारी बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। एक दिन की जिलाधिकारी बनने के बाद उन्हें पता लगा रह है कि जिलाधिकारी के ऊपर कितनी जिम्मेदारी होती है। सभी फरियादियो की समस्याओ को सुनना व उनका निस्तारण करना बहुत बडा कार्य है। उनके द्वारा भविष्य में अपने लक्ष्य को लेकर भी मीडिया से अपने विचार साझा किये गये। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि महिला सुरक्षा तथा उनको सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकताओ में है। शासन द्वारा दिये गये निर्देशो के क्रम में मिशन शक्ति अभियान अंतर्गत जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है इसी क्रम में आज मेधावी छात्रा राम्या सिंघल को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया है। उन्होने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओ को प्रशासन के पास आने वाली शिकायतो तथा उसके निस्तारण के तरीको को समझाना तथा उनमें सामाजिक मुद्दो से संबंधित संवेदनशीलता उत्पन्न करना है, यदि वह इस क्षेत्र में आना चाहती है तो कैसे उसमें आगे बढ सकती है तथा इस पद की कार्यप्रणाली के बारे में जानना है।
उन्होने कहा कि आज के समाज में बेटा-बेटी एक समान है। सरकार के प्रयासो से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो द्वारा आमजन को जागरूक किया जा रहा है तथा समाज में भी बेटियो के प्रति सोच में बदलाव सकारात्मक रूप से प्रत्येक स्तर पर दिखाई दे रहा है। बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में कमतर नहीं है। उन्होने कहा कि मेधावी छात्रा को एक दिन का जिलाधिकारी बनाकर यह एहसास दिलाना है कि यदि मेहनत करेंगे तो ऊंचे से ऊंचे पद पर पहुंच कर देश व प्रदेश में योगदान देने में अपनी बडी भूमिका निभा सकते है। मेधावी छात्रा से अन्य छात्राओ को भी प्रेरणा मिलेगी। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने मेधावी छात्रा को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके अलावा आइडियल चिल्डें्रस इंटर कालेज फलावदा हाईस्कूल की छात्रा आकृति को सांकेतिक मुख्य विकास अधिकारी, जे.एन.एम. इंटर कालेज रछौती हाईस्कूल की छात्रा श्रद्धा शर्मा को सांकेतिक जिला प्रोबेशन अधिकारी तथा प्रेस विज्ञप्ति के साथ संलग्न सूची के अनुसार जनपद से पंचायत स्तर तक के सभी पदो पर छात्राओ को सांकेतिक अधिकारी बनाया गया। इस अवसर पर एसीएम नवनीत गोयल, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व आमजन उपस्थित रहे।