मेरठ संवाददाता हरीश शर्मा । सिटी वोकेशनल पब्लिक स्कूल, मेरठ कैंट में असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक दशहरा पर्व बहुत हर्षोल्लास से मनाया गया । कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय निदेशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल का स्वागत प्रधानाचार्य एन.पी.सिंह एवं सभी कोऑर्डिनेटर ने किया। इस शुभ अवसर पर प्राइमरी एवं जूनियर विंग के बच्चों ने राम जन्मोत्सव से रावण वध तक की लीलाओं का मंचन किया, जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय निदेशिका डॉ.हिमानी अग्रवाल ने रावण दहन करके बच्चों को बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया। तत्पश्चात श्रीराम स्तुति और राम नाम के जयकारों से संपूर्ण वातावरण राममय हो गया। इसके बाद सभी ने डांडिया नृत्य का भरपूर आनंद लिया। इसके साथ ही रूट्स किंडरगार्टन के बच्चों के लिए रामायण की कथा को कठपुतलियों के माध्यम से रोचक तरीके से समझाया गया। विद्यालय निदेशिका डॉ. हिमानी अग्रवाल, प्रधानाचार्य एन.पी. सिंह ने सभी को दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ दीं। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉर्डिनेटर मीनू कपूर, कनिका कपूर, विनी दयाल, नीरजा सक्सेना, शिवानी मल्होत्रा, संगीत एवं कला विभाग तथा सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का सहयोग रहा। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षिका नेहा भाटिया, अजीमा, छात्र वत्सल, छात्रा पलक एवं आकांक्षा ने किया।