मेरठ निजी संवाददाता। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के रोजगार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव में 47 छात्रों को प्रतिष्ठित कंपनी अनअकैडमी द्वारा 3 लाख रुपये के वार्षिक पैकेज पर चुना गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला जी की अध्यक्षता में एवं प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव के निर्देशन में रोजगार प्रकोष्ठ चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय एवं अनअकैडमी कंपनी के द्वारा एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया जिसमे जिसमें 47 छात्रों को 300000 के पैकेज पर चयनित किया गया है । ुु कार्यक्रम की शुरुआत कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला, प्रोफेसर शैलेंद्र सिंह गौरव, प्रोफेसर शैलेंद्र शर्मा, प्रोफेसर भूपेंद्र राणा, डॉ लक्ष्मण नागर, डॉ नितिन गर्ग अनअकैडमी के सेल्स डायरेक्टर आदित्य रावल, अक्षय सिंह, तरंग, एवं साहिल जैदी ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलन कर किया गया। कुलपति प्रोफेसर संगीता शुक्ला ने इस उपलब्धि पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा, ष्यह हमारे विश्वविद्यालय और हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत का प्रमाण है। सीनियर मैनेजर तरंग ने अपने वक्तव्य में न केवल छात्रों की उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा, हमारी कंपनी सिर्फ एक शिक्षा मंच नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा माध्यम है, जो छात्रों को उनकी आकांक्षाओं के प्रति मार्गदर्शन देता है।