मेरठ। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जनपद की निवासी आशा मालवीय जोकि राष्ट्रीय एकल महिला सोलो साइक्लिस्ट एवं एथलीट हैं। 10000 किलोमीटर की साइकिल से यात्रा तय करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय मेरठ पहुंची। कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा महिला एथलीट का स्वागत किया गया । उन्होंने साइकिल से यात्रा करके पहुंची महिला एथलीट का उत्साह वर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा आगे की यात्रा के लिए शुभकामनाएं दी । महिला साइकिलिस्ट ने बताया कि 1 नवम्बर 2022 से 15 अगस्त 2023 तक संपूर्ण भारत में 26000 कि.मी. एकल महिला साइकिल यात्रा महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से पूर्ण कर चुकी हैं। उन्होंने बताया कि कारगिल विजय दिवस की रजत जयंती के अवसर पर कन्याकुमारी कारगिल-सियाचिन तक साइकिल से पहुँच कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने बताया कि सशक्त सेना समृद्ध भारत का संदेश पूरे विश्व को देना ही इस यात्रा का उद्देश्य है। साइकिल यात्रा के बारे में बताया कि दिनाँक 26-जुलाई 2024 को कारगिल पहुँच कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये 15 अगस्त को सियाचिन पहुंची । यह यात्रा आगे देश की राजधानी दिल्ली पहुँचेगी।