मेरठ निजी संवाददाता। छात्रों में सम्मान, प्रेम, करुणा, समर्पण, विनम्रता के मूल्यों को सुदृढ़ करने के लिए मेरठ पब्लिक स्कूल, द फर्स्ट स्टेप श्रद्धापुरी में बाल रामायण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री, मुख्य अतिथि ऋचा सिंह और पूजा राजपूत, प्रधानाचार्या सोनू साहनी ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। छात्रों ने दीपक ज्योति नमोस्तुते गीत पर अपनी मधुर संगीतमय प्रस्तुति दी। बाल रामायण में राम के जन्म से लेकर रावण के अंत और राम के राजसिंहासन पर बैठने तक की कहानी का प्रस्तुतिकरण किया गया। छात्रों ने राम (प्रांजल), लक्ष्मण (तनिष्क), सीता (माही), रावण (अंश), जटायु (अर्नव), हनुमान (अश्विन) आदि की रंग-बिरंगी वेशभूषा धारण कर रामायण के पात्रों का किरदार निभाते हुए बुराई पर अच्छाई की जीत को दर्शाया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक विक्रमजीत सिंह शास्त्री ने छात्रों को धार्मिक मूल्यों का महत्व बताते हुए उनके प्रदर्शन की सराहना की। मुख्य अतिथि ऋचा सिंह ने छात्रों को डॉ. एपीजे. अब्दुल कलाम को अपना प्रेरणास्त्रोत मानते हुए उनके द्वारा बताए गए नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्या सोनू साहनी ने कार्यक्रम के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को गौरवशाली विरासत, संस्कृति और परंपराओं से अवगत कराया।