मेरठ निजी संवाददाता। आरजीपीजी कालेज की प्राचार्य प्रो. निवेदिता मलिक के संरक्षण में लाइब्रेरी कमेटी, ज्ञानार्जन भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ तथा आई.क्यू.ए.सी की ओर से आर.जी कॉलेज में विज्ञान छात्रों के लिए स्टूडेंट लाइब्रेरी एनरिचमेंट प्रोग्राम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम संयोजिका प्रो. अमिता शर्मा एवं डॉ. ज्योत्सना गौड़ ने बताया कि इस प्रोग्राम का उद्देश्य छात्राओं को लाइब्रेरी की समस्त प्रक्रियाओं से जैसे पुस्तकों को कैटलॉग और कंप्यूटर के माध्यम से खोजना, इशू कराना, इनफ्लिबनैट, डेलनेट से पुस्तकें पढ़ना, रेयर बुक्स की स्कैन कॉपियों को देखना, लाइब्रेरी के विभिन्न कॉर्नर जैसे भारतीय ज्ञान परम्परा, कॉम्पीटीशन की किताबें, करियर कॉर्नर, वैकेंसी डिस्प्ले बो आदि के बारे में बताया.प्रोफेसर पूनम लखनपाल ने छात्रों को भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित पुस्तको के बारे में बताया। इसके साथ ही लाइब्रेरी की फोटोस्टेट , कंप्यूटर पर पढ़ने की सुविधा रीडिंग रूम, जरनल रूम इत्यादि के बारे में भी बताया गया। लाइब्रेरियन सनमेक कुमार ने छात्राओं को इसकी जानकारी दी। इस मौके पर प्रो.कल्पना चौधरी, प्रो. अमिता शर्मा,प्रो. मंजू सिंह डॉ शशि बाला, डॉ. गीता सिंह डॉ मधु मलिक, डॉ अनुपमा सिंह,डॉ. रेनू चौधरी, डॉ. शीतल पांडे, डॉ. ज्योत्सना गौड़, डॉ. रेनू नरेश, डॉ. पूजा गुप्ता, मिस हिमानी चौधरी और मिस दीक्षा सिंह आदि मौजूद रहीं।