मेरठ हीरा टाइम्स ब्यूरो। गंगानगर स्थित आईआईएमटी एकेडमी में अंतर विद्यालय प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भजन फ्यूजन, फॉक उत्सव, डीजी पथ और आर्ट उत्सव प्रतियोगिताओं में अनेक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने जोश और उल्लास के साथ भाग लिया कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नवीना शुक्ला (पीपीएस ) क्षेत्राधिकारी सदर देहात, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगेश मोहन गुप्ता, प्रति कुलाधिपति डॉ मयंक अग्रवाल, प्रबंध संचालिका पियांशु अग्रवाल , निर्णायक मंडल के सभी सदस्य, आईआईएमटी एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन, बोर्डिंग प्रधानाचार्य दुष्यंत गोस्वामी तथा स्टार्ज की प्रधानाचार्या मनीषा मेहता ने सरस्वती मां के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया। एकेडमी के बच्चों ने गणेश वंदना की सुंदर एवं मनोरंजक प्रस्तुति देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
अंतर विद्यालय प्रतियोगिता में मेरठ जिले के अनेक स्कूल राधा गोविंद, डीपीएस, ट्रांसलेम, एसआरएस ग्लोबल, श्री राम पब्लिक स्कूल मवाना, श्रीराम विद्या विद्यापीठ ,चड्डा पब्लिक स्कूल, पीजीएमआईएस, एमआईईटी, गार्गी गर्ल्स स्कूल, आईआईएमटी एकेडमी, आईआईएमटी बोर्डिंग, आईआईएमटी स्टार्स आदि विद्यालयों के 200 छात्र-छात्रा प्रतिभागी बने। सभी स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने अपने चयनित क्षेत्र में प्रतिभागी बनकर अपनी उपलब्धि और अपनी क्षमता का पूर्ण परिचय देकर दर्शकों की तालियां बटोरी। भजन फ्यूजन के निर्णायक राजेश पांडे और प्रोफेसर डॉ रीना गुप्ता, फोक उत्सव के निर्णायक असिस्टेंट प्रोफेसर मिस श्वेता, अंकित कुमार, डीजी पथ के निर्णायक ज्योति पी वैद्य, आर्ट उत्सव के निर्णायक डॉ नीलिमा गुप्ता जी प्रोफेसर डॉ किरण प्रदीप आदि के लिए सभी बच्चों की अद्भुत, अभूतपूर्व प्रस्तुति देखकर निर्णय लेना कठिन हो गया। कार्यक्रम की सराहना करते हुए उन्होंने सभी बच्चों का उत्साहवर्धन किया। भजन फ्यूजन प्रतियोगिता में आईआईएमटी एकेडमी प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर एमआईईटी, तृतीय स्थान पर राधा गोविंद रहे। फोक उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर चड्ढा पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान पर आईआईएमटी एकेडमी तृतीय स्थान पर डीपीएस स्कूल रहा। डीजी पथ प्रतियोगिता में आईआईएमटी एकेडमी प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर राधा गोविंद, तृतीय स्थान पीजीएमआईएस रहे।
कला उत्सव प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ट्रांसलैम एकेडमी और राधा गोविंद पब्लिक स्कूल रहे। द्वितीय स्थान पर आईआईएमटी एकेडमी तथा आईआईएमटी स्टार्स रहे। तृतीय स्थान पर आईआईएमटी बोर्डिंग, गार्गी गर्ल्स स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, श्रीराम स्कूल रहे। आईआईएमटी एकेडमी की प्रधानाचार्या सीमा जैन ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का आभार और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक बताया तथा कार्यक्रम के आयोजकों की सराहना की।