मेरठ निजी संवाददाता। 70 यूपी वाहिनी एनसीसी मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल पंकज मग्गो के निर्देशन में वाहिनी के 25 कैडेट्स ने आभा मानव मन्दिर वरिष्ठ नागरिक सेवा सदन गंगानगर मेरठ में जाकर वहां रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों से मुलाकात की। इस अवसर पर कैडेट्स ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। कैडेट खुशीराम द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीत ए मेरे वतन के लोगों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कैडेट वंश चौहान द्वारा प्रस्तुत गीत, कैडेट पिंकी और कैडेट चेतना द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति कविता और ग्रुप डांस की सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की। एनसीसी अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि यह विडंबना है कि भरा पूरा परिवार होने के बावजूद अपने घर के बुजर्ग को अपने साथ न रखना अत्यन्त दुखद है, इन्ही वरिष्ठ परिवार जनों की छत्र छाया में हमारी आने वाली पीढ़ी संस्कारवान बन सकती है। सेवा सदन में रहने वाले वरिष्ठ नागरिकों का कैडेट्स से मिलकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कैडेट्स द्वारा भविष्य में समय समय पर आकर मिलने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर सेवा सदन चेयरमैन सुरेशचंद गोविल, कुणाल दीक्षित, ऑर्नरी लेफ्टिनेंट नरेन्द्र सिंह, हवलदार मुत्थप्पा एच के, ड्राइवर रामचंद्र का विशेष सहयोग रहा।