मेरठ निजी संवाददाता। पं0 दीन दयाल उपाध्याय मैनेजमेंट कॉलिज में स्पोर्ट्स प्रमोशन आर्गेनाइनेशन एवं आईआईएमटी विश्वविद्यालय मेरठ के संयुक्त तत्वाधान में पेराऑलम्पियन प्रीति पाल एवं अन्य अन्तर्राष्ट्रीय पैरा खिलाडियों को सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विषिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेष सरकार में राज्य मंत्री डॉ0 सोमेन्द्र तोमर, उत्तर प्रदेष सरकार में राज्य मंत्री दिनेश खटीक, एडीजी जोन मेरठ डी.के. ठाकुर एमएलसी धर्मेन्द्र भारद्वाज, आईआईएमटी विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति डॉ. मयंक अग्रवाल, एचआरआईटी के प्रतिकुलाधिपति डॉ. अंजुल अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष अजय भारद्वाज जी, एमएसबी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यषन्स के एमडी डॉ. राजीव भारद्वाज ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। डॉ0 सोमेन्द्र तोमर ने कहा कि प्रीति पाल ने मेरठ ही नहीं बल्कि देश का मान बढ़ाया है। डी.के. ठाकुर ने कहा कि प्रीति पाल ने नौजवान बच्चों के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। दिनेश खटीक ने कहा कि प्रीति पाल को सम्मानित करना हम सब के लिए गौरव की बात है। डॉ. मयंक अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश की बेटियां प्रीति पाल से प्रेरणा लेकर देष का गौरव बढाने का काम करें। सम्मान समारोह में प्रीति पाल सहित सचिन चौधरी, फातिमा खातून, सुमित कुमार, अनमोल वषिष्ठ, आयुष वर्मा, जैनब खातून, उमेष कौषिक अन्तर्राष्ट्रीय पैरा ऑलम्पियन खिलाडियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में स्पोर्ट्स प्रमोषन आर्गेनाइनेशन के संस्थापक नमन भारद्वाज ने सभी खिलाडियों एवं मुख्य अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सम्मान समारोह में डॉ. अमित भारद्वाज, रजनीश कौशल, दीपक शर्मा, गौरव त्यागी, राजाराम अत्री, भानु प्रताप, निखिल चौधरी, अमृत शर्मा, डॉ. संजय गुप्ता उपस्थित रहे।