मेरठ निजी संवाददाता। कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में गन्ना मिलो द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान मेन्टीनेन्स कार्य की समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पेराई सत्र 2023-24 के गन्ना मूल्य व अंशदान भुगतान आदि की समीक्षा करते हुए चीनी मिल किनौनी के प्रतिनिधि को अवशेष गन्ना मूल्य व अंशदान का भुगतान तत्काल करने के निर्देश दिये गये तथा चीनी मिल मोहिउद्दीनपुर के प्रतिनिधि को भी अवशेष अंशदान का तत्काल भुगतान करने हेतु निर्देशित किया गया। चीनी मिलों के रिपेयर मेन्टीनेंस कार्य की समीक्षा करते हुए रिपेयर मेन्टीनेंस का कार्य समयान्तर्गत पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये, ताकि चीनी मिलें समय से संचालित हो सके। चीनी मिलों के प्रतिनिधियों को आगामी पेराई सत्र 2024-25 के दृष्टिगत मिलगेट/क्रयकेन्द्रों पर स्वच्छ पेयजल व किसानों के बैठने हेतु सुगम स्थल पर शेड तैयार कराने इत्यादि समुचित व्यवस्थायें समय से पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। साथ ही गन्ना यातायात में लगाये जाने वाले ट्रको व ट्रालो में ओवरलोडेड मात्रा में गन्ना न भरने तथा ट्रको, ट्रालो, बुग्गियो व ट्रालियो पर रिफ्लेक्टर अनिवार्यतः लगाये जाने के निर्देश दिये गये, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना की सम्भावना न हो।
बैठक में जिला गन्ना अधिकारी मेरठ तथा सभी सम्बन्धित चीनी मिलों के अध्यासीध्प्रधान प्रबन्धक उपस्थित रहे।