मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स डिग्री कॉलेज के चित्रकला विभाग में प्राचार्य प्रोफेसर निवेदिता कुमारी के निर्देशन में चित्रकला विभाग द्वारा आयोजित किए गए स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम का सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कोर्स में छात्राओं को खराब कागज एवं गत्ते द्वारा विभिन्न प्रकार की कलात्मक कलाकृतियां बनवाई गई। खराब कागज और खराब गत्ते से कलाकृतियां बनाने का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता, पर्यावरण-संवेदनशीलता, और समस्या समाधान की क्षमता को विकसित करना है। इस कलाकृति सृजन प्रक्रिया से छात्राएँ लाभान्वित हुई जिससे उनकी रचनात्मकता का विकास हुआ। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर अर्चना रानी रही। इस कोर्स में लगभग 17 छात्राओं ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉक्टर नाजिमा इरफान, हिना यादव एवं इंशा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।