मेरठ संवाददाता। इस्माईल नेशनल महिला पी.जी. महाविद्यालय के संस्कृत विभाग द्वारा दैनिक जीवन में नैतिकता विषय पर एड ऑन कोर्स का प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रोफेसर अनीता राठी, प्रोफेसर दीप्ति कौशिक, प्रोफेसर दीपा त्यागी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया । मुख्य वक्ता डॉ मीरा वर्मा ने अपने व्याख्यान में कहा कि मानव मूल्यों को दो व्यक्तिगत -एक देशीय एक समाज के लिए निर्धारित। और दूसरा समष्टिगत अथवा सार्वभौमिक- यह संपूर्ण मानवता या मानवसृष्टि ही नहीं प्रत्युत् प्राणी मात्र के कल्याण के लिए होते हैं। यह ऐसे उच्च आध्यात्मिक दार्शनिक मूल्य होते हैं, जिनका अनुपालन मानवता की रक्षा के लिए परस्पर द्वेष, घृणा ,क्रोध आदि नकारात्मकता को दूर करने के लिए होते हैं। यह मानव मात्र के उपकारक बन जाते हैं। कार्यक्रम का संचालन डॉ. शर्मा द्वारा किया गया सह संयोजीका डॉ.नीतू शर्मा रहीं। संस्कृत विभागाध्यक्षा कुमारी प्रियांशी द्वारा सभी आमंत्रित अतिथियों को धन्यवाद दिया गया। कार्यक्रम में डॉक्टर स्वर्णा ,डॉक्टर ममता सिंह, डॉक्टर मणि भारद्वाज, डॉक्टर दीप्ति सक्सेना, निशा गुप्ता का सहयोग रहा। डॉ ममता गौतम, डॉ विनेता, डॉक्टर एकता, डॉ निगहत, डॉ महिमा ठाकुर ,मीना राजपूत उपस्थित रहीं।