मेरठ। इस्माईल नेशनल महिला पी0 जी0 कॉलेज के चित्रकला विभाग द्वारा गणेश विसर्जन के अवसर पर ‘‘गणेश के विभिन्न रूप’’ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो0 अनीता राठी द्वारा किया गया। उन्होंने छात्राओं द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा की। छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से गणेश जी के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाया। कार्यक्रम कराने का उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं परंपरा मंे निहित एकता एवं सहयोग को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती आंचल सिंह, चित्रकला विभाग प्रभारी ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल मंे कु. सुमन मिश्रा एवं डा’. नेहा सिंह, हिन्दी विभाग रहीं। प्रतियोगिता मंे प्रथम स्थान इलमा बीए प्रथम सेमेस्टर, द्वितीय स्थान दिपांशी तोमर बीए तृतीय सेमेस्टर, व अलिशबा बीए प्रथम सेमेस्टर व अलिशा बीए तृतीय सेमेस्टर व नाहिद बीए तृतीय सेमेस्टर, तृतीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता मंे कुल 29 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम मंे प्रो. दीपा त्यागी डा. विनेता, डा. ममता, डा. शुभ्रा त्रिपाठी, कु. महिमा, कु. प्रियांशी, डा0 सपना शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने मंे डा. दिशा दिनेश एवं श्रीमती ममता त्यागी का सहयोग रहा।