मेरठ। बागपत रोड मलियाना पुल कान्हा प्लाजा के बाहर फलों की रेहडी , और ठेले हटाने के विरोध में भीम आर्मी जिलाध्यक्ष बिजेन्द्र सूद एडीएम सिटी बृजेश सिंह से मिलने पहुचे। आरोप है कि कान्हा प्लाजा के दुकानदारों ने ठेलों के कारण जाम लगता है। पुलिस द्वारा ठेले को हटा दिया गया है। उन्होंने कहा कि थाना टीपी नगर पुलिस ठेला लगाने वालों को डरा रही है। सभी पिछले 15 सालों से फलों को ठेला लगाकर परिवार का पालन पोषण करते है। जिससे रोजी रोटी सभी की चल रही है। उन्होंने एक प्रार्थना पत्र देकर कहा कि पीड़ित परिवार 3 दिन से न्याय के लिए भटक रहे है। आरोेप है कि थाना पुलिस रेहडी, ठेले वालों वहां से डरा धमका रही है। इसके साथ ही महिलाओं के साथ के साथ गाली गलौच, अभद्र व्यवहार कर रहे है। इस दौरान शैलेन्द्र सिंह, गौतम भईया, रजनीश कुमार, निक्की जाटव ,उपस्थित रहे। इस सम्बध में एडीएम सिटी बृजेश सिंह ने कहा कि थाना टीपीनगर पुलिस को निर्देश दिये गये है सभी परिवारों की रोजी-रोटी का ध्यान रखा जाएं।