
मेरठ। मेरठ कालिज मेरठ में बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने उत्तर प्रदेश सरकार की स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत मेरठ कॉलेज में स्नातकोत्तर छात्रों को टैबलेट देकर सम्मानित किया। यह कार्यक्रम मेरठ कॉलेज के विधि विभाग के विशालकाय मूट कोर्ट हाल में आयोजित किया गया। यहां उल्लेखनीय तथ्य है कि बागपत सांसद डॉक्टर राजकुमार सांगवान लगभग चार दशकों तक मेरठ कॉलेज से पहले छात्र नेता के रूप में और फिर प्रोफेसर के रूप में जुड़े रहे हैं। उनका समस्त जीवन छात्र हित हेतु एवं समाज सेवा हेतु समर्पित रहा है। सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा की युवा शक्ति देश का भविष्य है और भारत इस वक्त एक विकसित राष्ट्र होने की तरफ बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति में उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वह तकनीक का इस्तेमाल कर राष्ट्र की प्रगति में अपना योगदान दें। कार्यक्रम की शुरुआत मेरठ कॉलेज के प्राचार्य डा युद्धवीर सिंह ने की । उन्होंने सभागार में उपस्थित युवाओं से कहा की मेरठ कॉलेज के लिए यह अत्यंत ही गौरव का विषय है कि राजकुमार सांगवान जैसा जन नेता चार दशकों से इस कॉलेज से जुड़ा है। उन्होंने अनुशासन एवं मेहनत को सफलता की कुंजी बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज के अवैतनिक सचिव श्री विवेक गर्ग ने की। कार्यक्रम का संचालन डा श्वेता जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डा कपिल सिवाच, डा सीमा पवार, डा अनिल राठी, डा अर्चना सिंह एवं डा शालिनी त्यागी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।