मेरठ। रघुनाथ गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज की प्राचार्य प्रो. निवेदिता कुमारी के संरक्षण में हिंदी साहित्य परिषद, हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस के अवसर पर अंतर्विश्वविद्यालीय हिंदी साहित्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी विभाग प्रभारी प्रो. सुनीता ने पारम्परिक भारतीय पद्धति से मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्ज्वलित करके किया। कार्यक्रम का संयोजन हिंदी परिषद् की संयोजिक स्वाती मिश्रा ने किया। प्रतियोगिता में आईआईएमटी. यूनिवर्सिटी, कनोहर लाल पी.जी.कॉलेज मेरठ, इस्माइल नेशनल पी.जी.कॉलेज मेरठ समेत विभिन्न महाविद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्राचार्या प्रो. निवेदिता कुमारी ने कहा कि प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाली छात्राओं को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपकी कड़ी मेहनत और दृढ़ समर्पण ने आपको इस महत्वपूर्ण मुकाम तक पहुँचाया है। यह उपलब्धि आपकी अथक प्रयासों और अनुशासन का परिणाम है। आपकी यह सफलता न केवल आपके मेहनत की परिचायक है, बल्कि यह आपकी क्षमताओं और प्रतिभा का भी प्रमाण है। प्रतियोगिता में आपका प्रयास और समर्पण अत्यंत प्रशंसनीय है। हार कभी अंत नहीं होती, बल्कि यह सफलता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम होती है। आपकी मेहनत और लगन ने यह सिद्ध कर दिया है कि आप चुनौतियों का सामना करने में सक्षम हैं। हिंदी साहित्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आरजीपीजी. कालेज की बीए. तृतीय वर्ष की छात्रा अशना ने, द्वितीय स्थान बीए. द्वितीय वर्ष की छात्रा मुस्कान ने, तृतीय स्थान बी. ए. तृतीय वर्ष की छात्रा सुनीता ने तथा सांत्वना पुरस्कार एम.ए. द्वितीय वर्ष की हिमानी वर्मा ने और बी.ए. द्वितीय वर्ष की काजल ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग प्रभारी प्रो. सुनीता, पूजा सरोज (असिस्टेंट प्रो.), डॉ. सुजाता चावला, प्रिया रानी, राशि शर्मा, रूबी, शशि, सुमन और नवीन का सराहनीय योगदान रहा।