मेरठ। मेरठ कॉलेज के विशालकाय मूट कोर्ट हाल में मेरठ कॉलेज के अवैतनिक मंत्री विवेक कुमार गर्ग ने शिक्षकों के साथ बड़ी धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया। उल्लेखनीय है कि अभी 1 सितंबर के दिन ही विवेक कुमार गर्ग मेरठ कॉलेज के निर्विरोध सचिव चुने गए हैं सभी 1345 सदस्यों ने सर्वसम्मति से उन्हें मेरठ कॉलेज की प्रबंध कार्यकारिणी का काम सौपा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मेरठ कॉलेज के प्राचार्य युद्धवीर सिंह ने की। उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत भाषण से की और सभागार में उपस्थित सैकड़ो शिक्षकों को इस शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं पेश की। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निशा मनीष ने किया। शिक्षक-शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए मेरठ कॉलेज के सचिव प्रबंध कार्यकारिणी विवेक कुमार गर्ग ने कहा कि उनके कार्यकाल में मेरठ कॉलेज का चौमुखी विकास किया जाएगा । उन्होंने बताया की मेरठ कॉलेज में 65 टॉयलेट है जिनमें अधिकांश की स्थिति खराब है उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम उनकी ही दशा सुधारी जाएगी।
उन्होंने कहा की मेरठ कॉलेज की एक ऐतिहासिक समृद्ध विरासत रही है इसलिए इस शिक्षक दिवस पर हम यह प्रण लेते हैं कि हम इस ऐतिहासिक महाविद्यालय को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर पहुंचा देंगे।
इसमें जो भी उनकी तरफ से अपेक्षाएं होगी वह सदैव उनका पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा की जब कोई व्यक्ति कहीं अपना टाइम और पैसा खर्च करता है तो बदले में वह उसकी वैल्यू चाहता है।
गुरुजनों का यह कर्तव्य है कि वह छात्रों को वैल्यू भी दें ताकि उनका चहुंमुखी विकास हो सके।इस सभागार में उन टॉपर विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जिन्होंने अपने-अपने विषय में विश्वविद्यालय टॉप किया है और गोल्ड मेडल हासिल किया है। इनमें विधि विभाग की एल एल एम की छात्रा वैजयंती जौहरी, रक्षा अध्ययन विभाग की एमए की छात्रा वंशिका कौशिक तथा गणित विभाग की छात्रा राशि पूनिया एवं अन्य शामिल रहे। मेरठ कालिज मेरठ प्रबन्ध कार्यकारिणी सचिव विवेक कुमार गर्ग ने घोषणा की की इन सभी टॉपर विद्यार्थियों को वह एक-एक सोने का सिक्का देंगे। कार्यक्रम के बाद कॉलेज के अवैतनिक मंत्री की तरफ से शिक्षकों के सम्मान में सामूहिक भोज भी आयोजित किया गया। मेरठ कॉलेज के शिक्षकों ने सचिव प्रबंध कार्यकारिणी की इस नई पहल का स्वागत किया है।