सरधना। कालंद चुंगी स्थित सेंट जेवियर्स वर्ल्ड स्कूल के शिक्षक दिवस के अवसर पर अध्यापकों को सम्मानित किया गया। बच्चों द्वारा विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। बच्चों ने कॉमेडी स्किट द्वारा सभी को हंसाया। डांस द्वारा शिक्षकों का आभार जताया। भावपूर्ण कविता के माध्यम से सभी को भावविभोर कर दिया। बतादे कि भारत में शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती यानी 5 सितंबर को मनाया जाता है। डॉ राधाकृष्णन देश के पहले उपराष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति के अलावा एक बेहतरीन शिक्षक भी थे। एक शिक्षक न केवल हमारी शैक्षणिक गतिविधियों बल्कि हमारे मूल्यों, आकांक्षाओं और जीवन के दृष्टिकोण को भी आकार देता है। शिक्षक हमारे जीवन से स्तंभ होते हैं। वह अपना समय देकर हमारे जीवन को संवारते हैं और आगे बढ़ाते हैं। शिक्षक ना सिर्फ हमें शिक्षा देते हैं बल्कि वह हमेशा हमें अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करते रहते हैं। बच्चों ने इन शब्दों के साथ सभी शिक्षिकाओं का धन्यवाद किया । रोटरी क्लब सरधना ने सेंट जेवियर्स स्कूल की प्रधानाचार्या व अध्यापकों को शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । जिसमें अल्का शर्मा, ऋतु सिंह, सिद्धार्थ बंसवाल, सुषमा पंवार, मिस शिवानी ध्यानी एवं पूनम राणा शामिल रहे। क्रार्यक्रम के अंत में स्कूल के डायरेक्टर प्रीतीश कुमार सिंह,प्रबंधक शाल्विक जैन, शिवानी जैन और प्रधानाचार्या अलका शर्मा ने सभी अध्यापक गणों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी ।