मेरठ। एमएसबी इंटरनेशनल स्कूल में पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर शिक्षक दिवस का आयोजन किया। सभी छात्रों ने अपनी कक्षाओं को सजाया । शिक्षकों के साथ-साथ प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल और स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर रितिका राजीव भारद्वाज का विद्यार्थियों ने स्वागत किया । समारोह की शुरुआत सरस्वती वंदना गाकर और उस पर सुंदर नृत्य करके की गई। इसके तुरंत बाद, हेड गर्ल ने शिक्षक दिवस क्यों मनाते हैं और डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने समाज में कैसे योगदान पर जानकारी दी। स्कूल के प्रिंसिपल उमेश शर्मा ने सभी शिक्षकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद दिया और स्कूल को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने में उनकी भूमिका के लिए सराहना की। विद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर रितिका राजीव भारद्वाज ने सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के कुछ मार्मिक अंशो पर प्रकाश डाला । शिक्षक समाज का निर्माता है एक अच्छे समाज की कल्पना हम बिना शिक्षक के नहीं कर सकते । स्कूल चेयरमैन श्री अजय भारद्वाज जी ने बताया कि जितने भी महान व्यक्ति हुए है वह अपने गुरु की मेहनत और परिश्रम से ही महान बने है । छात्रों ने एक हास्य-नाटक प्रस्तुत किया जिसका सभी ने आनंद लिया। कार्यक्रम का समापन हेड बॉय और हेड गर्ल द्वारा विद्यार्थियों के जीवन को आकार देने और उन्हें प्रेरित करने में शिक्षकों के प्रयासों के लिए धन्यवाद देने के साथ हुआ। सभी शिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था विद्यालय की ओर से की गई तथा उपहार देकर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम को विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल अर्चना भारद्वाज जी के दिशा निर्देशानुसार छात्र- छात्राओं, ने कार्यक्रम को सफल बनाया।