मेरठ। शास्त्रीनगर सेक्टर 3 सांई भवन में समाज सुधार फाउंडेशन के तत्वावधान में महिला जागरूक संगोष्ठी आयोजित हुई। संगोष्ठी में वक्ताओं ने समाज में महिलाओं और बालिकाओं के प्रति बढ़ रहे अत्याचार और दुष्कर्म की घटनाओं के विषय में अपने अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी का शुभारंभ में मुख्य अतिथि गीता अग्रवाल प्रधानाचार्या, हिना रस्तोगी एडवोकेट एवं शांता संजीव पुंडीर पार्षद ने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया। तत्पश्चात राष्ट्र गीत वन्देमातरम के गायन से विधिवत शुरु हुई। मुख्य वक्ता गीता अग्रवाल ने कहा कि आज माता-पिता अपने बेटे और बेटियों को समय नहीं देते हैं, स्कूल-ट्यूशन के बाद यदि वो प्रतिदिन बच्चों के साथ बैठकर काउंसलिंग करें तो सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं। खासकर बेटियों के साथ यह संवाद की बेहद जरुरत है। स्कूल-ट्यूशन के माहौल के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अपनी बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं। उन्हें मार्शल आर्ट, जूड़ो-कराटे, दुर्गा वाहिनी, राष्ट्रीय सेविका समिति से जोड़े, ताकि वो समाज में पहचान बना सकें। संगोष्ठी में हिना रस्तोगी, मधु राणा, ईशा पटेल, मोहिनी, चंचल गुप्ता ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी का संचालन अंजली अग्रवाल ने किया। अंत में समाज सुधार फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव अमित मांगलिक ने सभी उपस्थित मातृशक्ति का आभार व्यक्त करते हुए इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर अपने परिवारों में चर्चा करें। संगोष्ठी को सफल बनाने में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित सिंह चौहान, ललित मोहन, अरविंद सिंह,, पवन शर्मा, प्रभात बंसल, बालेश देवी, मेघा मांगलिक, नीतू बंसल, राखी अग्रवाल, स्वाति गुप्ता, गीता नेगी, ऊषा रानी, पिंकी आदि का सहयोग रहा।