मेरठ। ए.के.टी.यू. लखनऊ के निर्देशानुसार आईएचएम मेरठ में एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसमें निबंध प्रतियोगिता, वाद-विवाद, पोस्टर मेकिंग इत्यादि में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के द्वारा छात्रों ने रैगिंग की वजह से छात्रों पर होने वाले दुश्प्रभाव के बारें में संदेष दिया। छात्रों ने बताया कि रैगिंग की वजह से कई छात्र कॉलेज छोडनें पर विवष हो जाते हैं। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के द्वारा छात्रों ने रैगिंग के गलत प्रभाव के बारें में सभी को चित्रों के द्वारा अवगत कराया। छात्रों ने रैगिंग की विभिश्कता को बताने के लिए रैली का भी आयोजन किया। इस रैली में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न पोस्टरों के साथ संस्थान के आसपास के क्षेत्रों को जागरुक किया। डायरेक्टर एकादमिक आनंद मित्तल ने रैली को संबोधित करते हुए छात्रों को कहा शैक्षणिक विकास के लिए सुरक्षित वातावरण आवश्यक है। आतिथ्य उद्योग के लिए दया, सम्मान और सहानुभूति अपरिहार्य हैं। किसी भी प्रकार की रैगिंग को संस्था के संज्ञान में तुरंत लाना और आईएचएम में किसी प्रकार की रैगिंग के लिए शून्य सहिष्णुता का परिवेक्ष है।
डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन कर्नल सुरेश गुप्ता (रिटा.) ने सभी छात्रों को हॉस्टल और कॉलेज में रैगिंग से दूर रहने के लिए निर्देशित किया। उन्होने हॉस्टल में वरिश्ठ छात्रों को अपने कनिश्ठ छात्रों का सहयोग करने की अपील की एवं कनिश्ठ छात्रों को वरिष्ठ छात्रों का सम्मान करने के लिए निर्देषित किया। ु संस्थान के सभी अध्यापकों, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन कर्नल सुरेश गुप्ता (रिटा0) के सानिध्य में रैगिंग ना करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में संजय त्यागी, अजहर हुसैन, अभिनव शर्मा एवं प्रोफेसर सौरभ चन्द्रा का विशेष सहयोग रहा।