
मेरठ। बेगमपुल मुख्य बाजार में हापुड़ गढ़ रोड पर भसीन इलेक्ट्रॉनिक के सामने डिवाइडर के निकट सीवर लाइन का ढक्कन टूट गया था । जिसे नगर निगम कर्मचारियों ने आकर ठीक कराया दिया। लेेकिन उसका मलबा सड़क पर ही छोड़ दिया। उसके बाद सफाई कर्मचारी या मलबा उठाने वाले कर्मचारी इसको उठाना भूल गए । मुख्य मार्ग पर आने जाने वाले स्कूटर सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। बेगमुपल व्यापार संघ के अध्यक्ष पुनीत शर्मा ने सड़क से मलबा तुरंत हटाया जाएं। जिससे होने वाली दुर्घटना से बचा जा सके। इस सम्ब्ध में सुपरवाईजर विनोद मनोठिया से बात करना चाहा तो उनका नंबर रिसीव नहीं हो पाया।